
अरी नाला का पुल टूटने से दर्जनों गांव से आवागमन बाधित है।जिसपर कोई भी जन प्रतिनिधि का ध्यान अभी तक नही गया है।कहने को तो यह एक मात्र पुल है लेकिन इससे न जाने कितने लोगों की उम्मीद और आस पूरी होती है।इस नाला पर बनी पुल चातर,मोमिनपुर,बख्तियारपुर,चन्दा, पिसाय, खुदवा,देवदतपुर,गइनी,अंकोढा को जोड़ती है।जो वर्षो से यह पुल टूटा पड़ा है।

अरी निवाशी बिट्टू यादव ने भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी जी को नाला निर्माण से सम्बंधित, सैकड़ो ग्रमीणों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन दिया है। जिसके आलोक में श्री तिवारी ने आस्वासन दिया है कि नाला निर्माण के लिए स्थानीय सांसद उपेंद्र कुशवाहा से बात करके हम यह काम पूरा करवाएंगे या जिला बिस सूत्रीय की बैठक में मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत जिले के प्रभारी मंत्री से बात कर के समस्या के निदान के लिए प्रयासरत है हम।साथ श्री तिवारी ने ओबरा बिधान सभा क्षेत्र के जो भी समस्या है उससे अवगत कराएं हम किसी भी तरह की समस्या को सुलझाने का प्रयाश करेंगे।ओर क्षेत्र के हरेक गांव को बिजली पानी सड़क आदि के मुख्य धारा से जोड़ने का भी प्रयास करूंगा।
