कल दिनांक 09-11-017 युवा राजद दाऊदनगर के द्वारा तेजस्वी यादव का जन्म दिन युवा दिवस के रुप मे मनाया जाएगा युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार एंव युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने बताया कि युवाओ की अवाज तेजस्वी जी के जन्म दिन पर जिनोरिया मे तेजस्वी वाटिका का निर्माण किया जाएगा इस वाटिका मे कई प्रकार के पौधा लगाया जाएगा। और फिर युवा राजद के कार्यालय भखरुआ मोड़ स्थित तेजस्वी जी के जन्म दिन पर केक काटा जाएगा । जन्म दिन पर पौधा लगाने के पिछे हमलोग एक ही मकसद है कि समाज मे एक अच्छी संदेश जाए और समाज मे भेद भाव खत्म हो जिस तरह पेड़ सभी को सम्मान छाव देता है उसी तरह हमलोग भी बिना भेद भाव के सभी समाज के बिच मे रहे।