जिले लगभग हर गोदाम से माह अक्टूबर से लगातार खराब चावल की आपूर्ति की जा रही है बोरा न्य और चावल सड़ा हुआ लगभग हर डीलर है परीशान उपभोक्ता का कोपभाजन बनना पर रहा है इसे कोई नही देख रहा है कई डीलरों ने अपनी विवसता बताते हुए कहते है कि बोरा बिलकुल न्य है और जब अनाज वितरण करने के लिए बोरा खुलता है तो अंदर का हल देखकर हमलोग खुद सोच में पड़ जाते है कि कैसे वितरण किया जाय गरीबो के अनाज से बड़े पैमाने पर गन्दा खेल हो रहा है जिला पदाधिकारी से मांग करते है कि जाँच कर दोसी लोगो पर कार्रवाई की जाय