फेयर प्राईस डीलर एसोसिएसन अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे 31-10-2017 को प्रदेस महामंत्री के नेतृत्व में प्रदेस संगठन ने पटना में बैठक कर यह घोषणा की है कि सरकार हमारी मांगे मानने में वादाखिलाफी कर रही है विगत 7 मार्च को विधान सभा घेराव के दौरान सरकार से हमारी मौखिक वार्ता हुई थी जो आज तक सरकार ने लागु नही किया हम लोग अब लाचार होकर अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 15 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे यह बातें जिला अध्यछ सन्तोष कुमार सिंह और जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा
इसके बाद 18 नवम्बर को पूरे बिहार के डीलर पटना में महा धरना देंगे सभी जनवितरण विक्रेता से अपील है कि उक्त तिथि को जरूर इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी चतानी एकता को प्रदर्षित करे और प्रदेस महामंत्री को अपनी ताकत प्रदान कर गूँगी बहरी सरकार को सन्देस पहुचाये जो मांगे है
1 सरकारी सेवक घोसित करो
2 या मानदेय निर्धारित करो
3 अनुकम्पा का समय सीमा समाप्त करो
4 निलम्बन की प्रक्रिया पुनः बहाल करो
5 सरकारी और साप्ताहिक अवकाश लागु करो
6 सहायक को भी सरकारी सेवक का दर्जा दो वैगरह मांगों के समर्थन में डीलर अब सीधे सरकार से लड़ेंगे जब्त की मांगे नही मिल जाती