
आज दाउदनगर में भारतीय स्टेट बैंक का दिनांक 06/11/2017 को बैंक का सर्वर लिंक दिन भर रहा फेल सर्वर लिंक फेल रहने से दिन भर इस बैंक के ग्राहक भटकते रहे बार बार बैंक का चक्कर काटते नजर आए आज सुबह से ही इस बैंक के हजरों ग्राहक होते रहे परेशान वहाँ ग्राहकों को बताया जा रहा था की आज सर्वर लिंक खराब है कुछ नही कह सकते कब सर्वर चालू होगा जिससे आज सुबह से ही सर्वर लिंक फेल होने के कारण दूर दराज से ग्रामीण इलाकों से आये इस बैंक के ग्राहको को बैक के चक्कर काटने पड़े लिंक आने के इंतजार घण्टो बैठे रहे बैंक के बाहर और अंदर जिससे आज काफी लोगो को आज बैंक के सर्वर लिंक बंद होने के कारण परेशानी उठानी पड़ी एक तरफ सरकार एवं जनता डिजिटल इंडिया का सपना देख रही है दूसरी तरफ बैंकों का इस तरह दिन भर लिंक बंद रहने से लाखों रुपये का लेन देन प्रभावित हुआ और दिन भर बैंक का काम काज बंद रहने से इस बैंक में आये लोगो को यहाँ अपने लेन देन जमा करने वालो ग्रहको को बहुत परेशानी उठानी पड़ी और परेशान नजर आए और उन्हें इसके चलते बहुत परेशानी उठानी पड़ी ।