
मौलाबाग मेन रोड स्थित निजी संस्थान में क्रैश कोर्स क्लास का शुरवात की गई । उद्घाटन करते हुये भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए
कहा कि माता पिता और गुरुजनों का जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान है। अभिभावक बचपन से ही अपने बच्चों में नैतिकता की नींव डालें। उन्होंने कहा कि विद्या से बढ़कर कोई धन नहीं है, इसे आपसे कोई चुरा नही सकता। माता पिता एवं गुरु जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं इन्हें हमेशा सम्मान दें। अगर घर में अच्छा व्यवहार रखेंगे तो स्वतः बाहर भी यही व्यवहार रहेगा।उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण सुदामा मिलन की सप्रसंग व्याख्या करते हुए उन्होंने मित्रता को रेखांकित किया और कहा कि मित्रता ऐसी होनी चाहिए कि एक मित्र दूसरे मित्र का सदैव साथ दे। बच्चों से निष्ठापूर्वक परीक्षाओं की तैयारी करने की अपील करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने संस्थान, क्षेत्र व जिले का नाम गौरवान्वित करें ।शिक्षक देव कुमार ने कहा ईमानदारी से किया मेहनत बेकार नही जाता है।तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा एवं करमा मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने घोषणा किया कि प्रथम आने वाले विद्यार्थी को अपने स्तर से पांच हजार रुपया नगद पुरस्कार देंगे। साथ ही दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले 3000 एवं 2000 रुपया नगद इनाम देंगे।निदेशक ने कहा कि बच्चों की सफलता ही हमारी सफलता है।क्रेश क्लास का मकसद है कि मैट्रीक व इंटरमीडीएट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल के तरीको से रूबरू हों ।अगर पता हो कि किस प्रकार से सवाल आते हैं तो इसकी तैयारी बखूबी हो जायेगी।
इस मौके पर शिक्षक सुनील कुमार,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह,जगन्नाथ सिंह,सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।अंत में प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।