
दाउदनगर थाना परिसर में सोमवार को चेहल्लुम को ले शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें शांति व सौहार्द के साथ 10 नवंबर को चेहल्लुम पर्व मनाने पर चर्चा की गई। एसडीपीओ ने कहा कि चेहल्लुम जुलूस लाइसेंस लेना होगा। जुलूस निर्धारित रूट एवं समय के अनुसार ही निकाला जाएगा। उन्होंने अखाड़ेधारियों से अपील की कि वे अखाड़ों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे इसके लिए प्रत्येक चौक-चौराहे से लेकर मेला स्थल पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी।बताया गया कि चेहल्लुम के अवसर पर तीन स्थानों से जुलूस निकाला जाता है। दाउदनगर शहर ,तरारी व मुस्लिमाबाद से चेहल्लुम जुलूस निकाला जाता है ,जो बाजार होते हुए पुराना शहर स्थित कर्बला तक पहुंचता है ।पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी ।इस मौके पर उप प्रमुख नंद शर्मा, निवर्तमान उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह,तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा,सरपंच अमित कुमार यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, भाजपा नेता अटल बिहारी, सरयू सिंह ,जद यू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, निवर्तमान वार्ड पार्षद रामावतार चौधरी, जफरुल हसन अंसारी,फिरोज कुरैशी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती,रवि कुमार पांडेय,गणेश कुमार, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।