
समान शिक्षा व्यवस्था के लिए संघर्ष की रणनीति तैयार करने हेतु देवकुन्ड (औरंगाबाद)में आज 05नवम्बर 2017को शुरू हुए “शिक्षा-सम्मेलन ” के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)के राज्य प्रतिनिधि श्री सत्येन्द्र कुमार ने अपने विचार रखे।उन्होंने अपने उद्घाटन सम्बोधन में आम तौर पर बिहार राज्य और औरंगाबाद जिले की शैक्षिक समस्याओं पर वृहत प्रकाश डाला ।उन्होने कहा कि आज इस जिले और राज्य में बहुसंख्यक गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए क़दम-क़दम पर अवरोधों का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने उन अवरोधों को मोटा-मोटी दो श्रेणियों में बाँटते हुए बताया कि पहला अवरोध जहाँ परम्परा जनित है तो वहीं दूसरा अवरोध व्यवस्था जनित है ।परम्परा जनित अवरोधों का सामना जहाँ आमतौर पर दलित-पिछडे-अभिवंचित वर्ग के बच्चों को करना पडता है वहीं व्यवस्था जनित अवरोधों का सामना सभी जातियों-धर्मों के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के बच्चों को करना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि हमें एक तरफ जहाँ जातीय और धार्मिक भेद भाव जैसे परम्परा जनित अवरोधों को जड़-मूल से उखाड़ फेंकना होगा वहीं दूसरी ओर व्यवस्था जनित अवरोधों को दूर करने हेतु पूरे देश में ‘समान शिक्षा व्यवस्था’ को लागू करने हेतु आम जनता में जनजागरण अभियान चलाना होगा और आम जनता को संगठित कर उन्हे जुझारू आन्दोलनो में उतारना होगा । उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोगों को उपर्युक्त दिशा में ही आगे बढ़ने हेतु आन्दोलन की रणनीति तैयार करनी होगी ।

सम्मेलन को आगे देश के जाने-माने अन्य कई शिक्षाविद भी सम्बोधित करने वाले हैं जिनमे बाल-श्रम आयोग के डॉ विकास गुप्ता (प्रो:-दिल्ली विश्वविद्यालय),जन शिक्षा के क्षेत्रीय निदेशक गालिब साहब ,अखिल भरत शिक्षा अधिकार मंच के अध्यक्ष मंडल सदस्य प्रो वसी अहमद ,अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच के ही बिहार राज्य संयोजक श्री नवेँदु कुमार ,अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच के ही राष्ट्रीय कार्यालय सचिव श्री रमेश पटनायक ,इत्यादि प्रमुख हैं ।सम्मेलन कल शाम तक चलेगा जिसमें उक्त सारे प्रमुख वक्ताओं के अलावे अन्य सभी उपस्थित प्रतिनिधि भी अपने विचार रखेंगे ।कल तक समान शिक्षा व्यवस्था को लागू करवाने हेतु होनेवाले आन्दोलन की व्यापक रुप-रेखा तैयार कर लिये जाने की सम्भावना है । इस सम्मेलन में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन सचिव श्री अखिलेश कुमार ,राज्य सचिव श्री उदय कुमार ,संघर्ष कोषाध्यक्ष श्री बच्चू कुमार ,संजय कुमार ,सुरेन्द्र कुमार ,दाऊदनगर के पूर्व चेयरमैन श्री धर्मेन्द्र कुमार ,इत्यादि भी मौजूद हैं जो अपने विचार रखेंगे ।