
आज Tet-Stet उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ प्रखंड इकाई दाउदनगर की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बसंत कु सिंह की अध्यक्षता में कई गई।जिसमें हाई कोर्ट समान काम समान वेतन का निर्णय देने के वावजूद राज्य सरकार इसका पालन न कर सुप्रीम कोर्ट जाने के निर्णय का विरोध किया गया।और कहा गया कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी तो हम सब शिक्षक हड़ताल पर चले जायेंगे।फिर भी सरकार नही मानी तो हम सुप्रीम कोर्ट मे भी सरकार को हराएंगे औऱ अपना हक लेकर रहेगे।सरकार शिक्षको पे शोशण करना छोड़ दे और हमे समान वेतनमान समान सेवाशर्त के साथ दे दे नही तो सरकार को हम सब ईट से ईंट बजा देगे।सरकार हम शिक्षको को तीन माह से बकाया वेतन का भुगतान अबतक नही किया है।दीपावली छठ जैसे महा पर्व में भी हम शिक्षको को मायूस ही रहना पड़ा है।इसलिए सरकार जल्द हमे हमारा बकाया वेतन का भुगतान कर दे।नही तो मजबूरन हमे बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा।जिसका सारा जिमेवारी सरकार की होगी।इस बैठक में संघ कर प्रवक्ता रोहित कु,मीडिया प्रभारी प्रवीण कु,नगर संयोजक विकाश कु,कोषाध्यक्ष रामपदारथ जी,सचिव कुमार सुमन,उपाध्यक्ष राकेश कु,संकुल संयनवक भीम कु,दीपक कु,शशि रंजन शर्मा,आदि शिक्षको ने भाग लिया।