
शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:-
आज ओबरा में जिम सिटी जिम का उदघाटन युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार के द्वारा किया गया। अरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य के दृश्टिकोण से ये बहुत ही बढ़िया कदम है शहर में ये अपनेआप में पहला और सार्थक प्रयास है मनुष्य को आज की भाग दौड़ की जिंदगी में कुछ पल शरीर के स्वास्थ के लिए भी देना जरूरी है। सही कहा गया है हेल्थ इज़ वेल्थ। जिम के मालिक राजा धन्यवाद के पात्र हैं ऐसे छोटे जगह पे मल्टी जिम लाने का कार्य किये। मौके पे गुड्डू यादव वरुण कुमार गौतम यादव संजीत यादव लव और सुजीत उपस्थित रहे।