एकल विद्यालय अभियान का सात दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

एकल विद्यालय अभियान का सात दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग तरार संगम मैरिज हॉल में आज संपन्न हुआ ।प्रशिक्षक रविंद्र कुमार, हेमंत कुमार ,नंद किशोर कुमार ,संजय द्विवेदी ,सत्येंद्र कुमार,संतोष पासवान ने मिलकर 3 संग दाउदनगर, हसपुरा एवं के प्राचार्यों का प्रशिक्षण दिया यह प्रशिक्षण वर्ग 7 दिनों तक लगातार चला जिसमें 90 प्रशिक्षण लेने वाले प्राचार्य मौजूद थे 7 दिनों तक चले प्रशिक्षण में पंचमुखी शिक्षा का ज्ञान दिया गया जिसमें बच्चे संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त करें किसान गौ के मल मूत्र से कीटनाशक के साथ उर्वरक क्षमता बढ़ाने की व्यवस्था बनाए ।स्वच्छ रहे स्वस्थ रहें ,सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताना, ऊंच नीच का भेद भाव समाप्त कर सबों से मिलकर रहना वर्ग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी ने बताया कि एकल विद्यालय से जुड़े तमाम प्राचार्य एवं प्राचार्याके माता पिता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने इतने अच्छे संस्कारी शिक्षा देने के लिए ऐसे पुत्र एवं पुत्री को जन्म दिया तमाम एकल विद्यालय के आचार्य सुदूर इलाके में जाकर भी शिक्षा देने का काम करते हैं जहां आने-जाने एवं किसी भी तरह की सुख सुविधा नहीं है फिर भी आप वहां से संस्कार युक्त शिक्षा दे रहे हैं विद्या से बढ़कर कोई बड़ा धन नहीं है और दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं है आप घर परिवार देश राज्य जमीन बांट सकते हैं और जो आप विद्या ग्रहण किए हैं उसे कोई बांट नहीं सकता है श्री तिवारी ने बताया कि जीवो पर दया करें हर जीव के अंदर प्रभु का वास होता है उनकी सेवा करना हमारा धर्म है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आप तमाम लोग जहां भी जाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दें जैसे जन धन योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, बीमा योजना ,पेंशन योजना आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि एकल विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से यह गरीब जनता तक योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस मौके पर अयोध्या से आई कथा व्यास रेनू व्यास जी वृंदावन से आए निर्मला व्यास जी डॉक्टर संत कुमार दुबे तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंद मिश्रा संतोष उपाध्याय बृजेश कुमार जितेंद्र कुमार दयानंद शर्मा सतीश कुमार डॉ राम स्वरुप शर्मा अशोक कुमार ब्रजमोहन शर्मा सुभाष चंद्र बोस प्रमोद कुमार के साथ प्रशिक्षणार्थी के अलावे वरिष्ठ जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.