दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में 5 नवंबर को आगामी होने वाले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सम्मिलित होने वाले मैट्रीक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए एक अलग तरह से तैयारी कराने के लिए क्रैश कोर्स का उद्घाटन रविवार को संस्था में किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ,पैक्स प्रबंधक संघ मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा शामिल रहेंगे। निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि लगातार 3 वर्षों से यह क्रैश कोर्स चलाया जा रहा है और इसमें बेहतर परिणाम हासिल हुआ है और आगे भी बेहतर परिणाम आने की संभावना है।