
आज 3 नवम्बर दिन शुक्रवार को संस्कार विद्या नॉलेज सिटी नवरत्न चक दाउदनगर के एकल विद्यायल अभियान के वार्षिक सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें संस्कार विद्या के सी. एम.डी.श्री सुरेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं संस्कार ही समाज की पूंजी है। माता पिता और गुरु एवं शिक्षा के प्रति आधार स्तम्भ है। एकल विद्यायल ऐसे स्थानों पर दिप जला था है। जहां शिक्षा के प्रति जगरूकता का अभाव दिखाई देता है।चलो जलाए दिप वहाँ जहाँ अभी भी अँधेरा है।एकल विद्यालय में इस कहावत को चरितार्थ किया गया।उन्होंने आदर्श शिक्षक के गुणों की व्याख्या की।ग्लोब्लाजेशन के दौर में शिक्षण पद्धति बदल चुकी है।टेक्नोलॉजी की ज्ञान के सिर शिक्षकों को प्रेरणास्रोत माना गया।उक्त अवसर पर एकल विद्यालय को मगध प्रमंडल के प्रमुख को बताया कि पूरे भारत 60,000 एकल विद्यालय चला रहे है।औरंगाबाद जिले में 390 विद्यालय जो एकल पद्धति से जुड़ा हुआ है जो संचालन हो रहा है।विद्या निकेतन के शिक्षक समूह के तरफ से प्रशिक्षण में आये हुए सभी आचार्यो को उपहार स्वरूप भेंट प्रदान दिया गया।इस मौके पर सी.ई.ओ. आनंद प्रकाश डिप्टी सी. ई.ओ. विद्यासागर लवकुश सिंह,शिवसागर यादव,एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुऐ।