एकल विद्यालय का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया

एकल विद्यालय का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तरारी स्थित संगम मैरिज हॉल में आचार्य प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है जिसमें तीन संच के आचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं इस प्रशिक्षण में पंचमुखी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है (1)प्राथमिक शिक्षा, बच्चे को संस्कारित शिक्षा देना ।(2)स्वास्थ्य शिक्षा व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता।(3)ग्राम विकास किसानों के लिए वर्मी कंपोस्ट कीटनाशक दवा गोमूत्र द्वारा बनाना।(4 )स्वाभिमान जागरण सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना जैसे पीडीएस वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन तमाम तरह की सुविधाएं के साथ स्वच्छ भारत निर्माण में सहयोग। और पांचवा संस्कार शिक्षा इस योजना का मुख्य कार्य है समाज में उच्च नीच के जो भी भेदभाव हैं उसको समाप्त करना तथा बच्चे एवं ग्रामीण में भक्ति भाव जगाना गौरतलब हो कि प्रत्येक दिन संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक भक्ति भाव का आयोजन के साथ अयोध्या से आए संतों द्वारा प्रवचन भी किया जा रहा है जिसमें बहन निर्मला व्यास जी संजय बाबा, रविंद्र पाठक, संतोष जी, व्यास एवं एकल विद्यालय के प्रशिक्षणार्थी के साथ वरिष्ठजन एवं ग्रामीण जिसमें संजय द्विवेदी ,सत्येंद्र प्रसाद मेहता ,रवि जी, शिवसागर सिंह, धनजय जी, सतीश जी, प्रशिक्षक के रूप में भाग गतिविधि प्रमुख(मगध प्रमंडल) नंद किशोर कुमार उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.