क्या कल अतिक्रमण मुक्त होगा गाँधी मैदान, अनुमंडल प्रशासन ने दिया था लिखित

राहुल कुमार की रिपोर्ट:-

दाऊदनगर प्रखण्ड के तरारी पंचायत अन्तर्गत अंबेडकरनगर स्थित गाँधी मैदान, जिसका खाता संख्या 593, प्लॉट संख्या 260 एराजी 49 डिसमील है। इस भूक्षेत्र में वर्षो से कुर्बान बिगहा निवासी राजदेव पासवान, पिता- स्व. लाल बिहारी पासवान तथा मुस्लिमाबाद निवासी शकील अख्तर, पिता- एहसान अहमद द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किये हुए है। काफी मसक्कत तथा वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा संघर्ष , पुलिस प्रशासन और कोर्ट से केस लड़ने के बाद इस भूभाग को अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया 3 नवम्बर को अतिक्रमण हटाने हेतु दिया गया है समय ।प्रबंध दिनांक 17/10/17 को ग्रामीण जनता पंचायत तरारी के द्वारा गाँधी मैदान अम्बेडकर नगर से अतिक्रमण हटाने हेतु NH-139 को वाधित किया गया था। जिस पर अनुमण्डल प्रशासन दल बल के साथ सड़क स्थल पर पहुंची यह कहा की 03/11/17 को निश्चित तौर पर गांधी मैदान अम्बेडकर नगर तरारी से अतिक्रमण हटा दिया जायेगा लेकिन ग्रामीण जनता नही मान रही थी। तब जाकर अनुमंडल प्रशासन लिखित आदेश गांधी मैदान विकास समिति अध्यक्ष पवन कुमार को दिया तब जाकर ग्रामीण जनता रोड जाम हटाया था अब देखना यह है कि 3 नवम्बर को प्रशासन के द्वारा गांधी मैदान से अतिक्रमण हटाया जाता है । या नही। यह तो पता नही लेकिन ग्रामीण जनता का कहना है कि यदि 3 नवम्बर को अतिक्रमण साफ नही हुआ तो 5 नवम्बर को जनता उग्र प्रदर्शन के साथ ग्रामीण जनता NH-139 को जाम करने वाध्य हो जायेगें जिसकी सारी जिमेवारी अंचल पदाधिकारी एवं दाउदनगर अनुमंडल प्रशासन पर होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.