प्रेरको, टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वयंसेवक की हुई बैठक

आज गुरुवार 2 नवम्बर को राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरको, टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वयंसेवक की बैठक डा संजय कुमार सिंह प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रखण्ड के सभी पंचायतो में 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाली दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम के लिए आने वाली कला जत्था का प्रचार-प्रसार की पुरी जबाबदेही प्रेरको, टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वयंसेवक को दी गई । विदित हो कि 17 नवंबर को 12 बजे से कला जत्था की टीम दाउदनगर प्रखण्ड में प्रवेश करेगी और पहला कार्यक्रम म.वि. करमा मे सम्पन्न होगा ।17 नवंबर को ही 2:30 बजे से जिनोरिया में कार्यक्रम होंगे ।
18 सितंबर को सोनी, बेलवां और चौरम मे ।
19 सितंबर को अन्छा ,हिच्छन बिगहा और शमशेरनगर मे ।
20 सितंबर को अरई, नौडिहां और केरा में।
21 सितंबर को महावर, जमुआवां में ।
22 सितम्बर को अकोढा , पिलछी और तरार में ।
23 सितंबर को ईमामगंज , बेला और तरारी में ।
24 सितम्बर को मनार, नौरतन चुके और एकौनी ।
25 को सितम्बर को सिन्दुआर,गोरडिहा और बाबूअमौना ।
26 सितंबर को बल्हमा , कनाप और सिमराबाग ।
27 सितंबर को चौरी में ।
बैठक के अंत में प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक – डा संजय कुमार सिंह ने सभी प्रेरको, टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वयंसेवक को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से ” बापू आपके द्वार ” कार्यक्रम को इस प्रखण्ड में आप सबों ने सफलता पूर्वक चलाया है उसी तरह से दहेज और बाल विवाह जैसी समाज के मुलभूत समस्याओ के उन्मूलन अपना योगदान दें ।
बैठक में प्रखण्ड लेखा समन्वयक- राजपति राम सहित रजनीश कुमार, सुनील कुमार, जयविंद कुमार, रविंद्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, राजेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश, विनोद रिखियासन, किशोरी चौधरी, चंदन कुमार, सत्येंद्र चौधरी, संजय गांधी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, स्नेह लता कुमारी,पुष्पा कुमारी,संगम कुमारी, शर्मिला कुमारी, अनवरी खातुन, शमीमा खातुन, नुसरत जहां, गुलनाज प्रवीण के अलावा सभी पंचायतो के प्रेरक, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.