
कल दिनांक 1 नवम्बर 2017 को गोह स्थित जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई और कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी ने छात्र राजनीति को संघर्ष में बदलने का संकल्प लिया है। कार्यकारिणी में प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष इंदल कुमार, सचिव अमरेंद्र कुमार, महासचिव मिथिलेश कुमार, उप सचिव दामोदर कुमार, कोषाध्यक्ष कौशल कुमार मनोनित किये गये हैं। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर व प्रखंड अध्यक्ष रामाधार राम उपस्थित थे। नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि प्रदेश के इकलौते नेता जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हैं जिनके नेतृत्व में बिहार परिवर्तन की अंगडाई ले रहा है। छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू ने कहा कि गोह क्रांतिकारियों की धरती रही है। गोह अंगडाई ले रहा है। मगध की बौद्धिक ताकत गोह से मिलेगा, जिसे सियासतदानों ने खत्म कर दिया है। जिला अध्यक्ष बीजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि नेता के चरित्र ने संगठन का निर्माण होता है। यही कारण है जो दिनों दिन जन अधिकार छात्र परिषद का कारवां बढ़ता जा रहा है। जिला प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि छात्रों का हित नेताओं ने गिरवी रख दिया है। जरूरत आ गयी है छात्रों को अपने हक की लडाई लड़ने की। भरोसा करता हूं कि गोह अब अंगडाई लेगा। नगर अध्यक्ष, औरंगाबाद के भाष्कर पांडेय ने कहा कि व्यवस्था संघर्ष से बदलता है। परिवर्तन की लडाई में पार्टी पूरी मुस्तैदी से छात्र हितों के साथ खड़ा रहेगा।
इस मौके पर बिरजू यादव, अमन कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, दुर्गा कुमार, अक्षष कुमार समेत दर्जनोॆ छात्र नेता उपस्थित थे।