
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
ओबरा ओर हसपुरा के बीच खेला गया फुटबॉल मैच में ओबरा ने 3-0 से अपनी जीत दर्ज की।यह मैच दाउदनगर के करमाहि में गांव में संम्पन्न हुआ।इस मैच के मुख्य अतिथि रहे समाज सेवी ओर राजद के आपदा प्रकोष्ठ प्रमुख,डॉ प्रकाश चंद्रा ने विजेता टीम को पुरुष्कार से समानित किया। तथा अपने सम्बोधन मे, कहा कि खेल से आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ता है।हम सभी को खेल और खिलाड़ी को प्रोत्साहित करना चाहिए।साथ ही साथ डॉ चंद्रा ने अपने निजी कोष से मैदान में पॉल ओर नेट लगवाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर फोटबॉल मैच के आयोजन कर्ता, इंजीनियर विकाश यादव,पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह,संजय सोम,सुनील,मनीष,सनोज यादव,सत्यप्रकाश,मुकेश मिश्र एवम अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।