
माँ टाइपिंग सेंटर सह टैली क्लासेज में पूर्व सांसद महाबली सिंह का जोरदार स्वागत,संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू गुप्ता जी ने अपने सेंटर में किया। श्री गुप्ता ने पूर्व सांसद को सेंटर के भविष्य से अवगत कराया।तथा बताया कि इस सेंटर का मुख्य उधेश्य गरीब एवम मेघावी छात्रों को हरसंभव मदद करने का है।जिसे जानकर संसद ने काफी प्रसंशा सेंटर के प्रति बेयक्त किया ओर कहा कि आज का दौर तकनीक का है और वर्तमान की जरूरत को समझते हुए संस्था का खुलना दाउदनगर में एक ओर मिल का पथर साबित होगा।मौके पर अपस्थित भजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने वर्तमान में कंप्यूटर और टाइपिंग का ज्ञान होने से रोजगार के द्वार आपके लिए खुलते है।इस अवसर पर आशीष कुमार,अनिशा कुमारी,पुनीत कुमार,प्रशांत,योगेंद्र,सतेंद्र,धीरज मुख्य रूप से मौजूद रहे।