कमज़ोर एवं पुराने सिपहाँ पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद

दाउदनगर से पटना रोड को जोड़ने वाली नहर के रास्ते सिपहाँ पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। नहर पर बनी यह पुल काफ़ी पुरानी है जिसके कारण भारी वाहनों के गुज़रने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भारी वाहनों के लिए यह पुल सक्षम नहीं है। क्षमता से अधिक वज़न के कारण बड़ी दुर्घटना घाट सकती है। उन्होंने इस पुल से भारी वाहनों को गुज़रने को अवैध क़रार दिया है। पुल की सुरक्षा के साथ साथ सिंचाई वयस्था को बरक़रार रखने के लिए यह ठोस क़दम उठाया गया है।

दाउदनगर थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी मिल गई है। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखते हुए प्रशाशन द्वारा कड़ी नज़र रखी जाएगी। ज्ञात हो कि दाउदनगर से पटना जाने के लिए यह एक वैकल्पिक रास्ता है जो आगे जाकर एनएच 139 को जोड़ती है। भखरुआँ मोड़ के पास जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अक्सर लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। निर्माणाधीन सोन पुल के चालू हो जाने से दाउदनगर से आने जाने के लिए एक और वैकल्पिक रास्ता बन जाएगा जो एनएच 139 पर औरंगाबाद के रास्ते को तरारी के पास जोड़ेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.