सोमवार की देर शाम जिनोरिया सोनी पथ पर
दाउदनगर थाना की पुलिस ने नहर किनारे सर्च अभियान चलाते हुए 15 पाउच 200 एम एल का झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया है। पुलिस द्वारा यह करवाई सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार साह के नेतृत्व में की गई। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिनोरिया सोनी पथ पर नहर किनारे की झाड़ी से निकाल कर शराब बेचा जा रहा है। इस गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची ।पुलिस द्वारा नहर किनारे लगे झाड़ियों में जब सर्च अभियान चलाया गया तो 15 पाउच देसी शराब बरामद किया गया। लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हुआ।