
सोमवार की रात दाउदनगर सरकारी हॉस्पिटल के नजदीक नालबन्द टोली में यादव समाज के तरफ से छठ एवं गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन माननीय विधायक ओबरा श्री बिरेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा यादव पूर्व वार्ड आयुक्त ने किया मंच संचालन राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अज़ीज़ ने किया इस कार्यक्रम में गायक बिहार सम्राट सुदर्शन यादव एवं झारखण्ड सम्राट शिव शंकर यादव विधायक ने इस अवसर पे कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में सदभावना एकता और प्रेम की धारा बहती है भगवान कृष्ण ने जिस तरह समाज से बुराई एवं आशुरो का नाश किया बुराई पर अच्छाई की विजय दिलाई उसी तरह हम सबो का भी दायित्व बनता है कि सामाजिक न्याय एवं समाज में समरसता लाने के लिए जाती धर्म से ऊपर उठकर पूण्य एवं गुणदायक कार्य करे हम सब इस पावन पुनीत अवसर पर भगवान कृष्ण की बताये मार्ग पर चलने का संकल्प ले।कार्यक्रम में अतिथि जिलापार्षद प्रतिनिधि विजय यादव
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तुलसी सिंह कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रवेश यादव उपस्थित थें।