पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला नियोजित शिक्षकों के प्रति

आज पटना हाईकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के प्रति ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समान काम समान वेतन वाले केश को शिक्षको के पक्ष में निर्णय दे दिया है ।जिससे नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।Tet-stet उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (Tsunss)के प्रखंड अध्यक्ष बसंत कु सिंह ने इसे शिक्षको की ऐतिहासिक जीत बताया ।प्रखंड प्रवक्ता रोहित कु और मीडिया प्रभारी प्रवीण कु ने इसे एक सत्य की जीत बताया है।नगर संयोजक विकाश कु,कोषाध्यक्ष रामपदारथ और सचिव सुमन कु उपाध्यक्ष राकेश कु,राजेश कु ,संकुल संयनवक भीम कु,दीपक कु,दिग्विजय कु ने इसे टेट संघ की वास्तविक हक का जीत बताया है।इस मौके पर सभी शिक्षको ने एक जुलुश निकालकर मिठाईया बाटी और अपनी इस जीत की खुशी को त्योहार की तरह मनाया।साथ ही शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा हसपुरा कार्यक्रम से लौटते समय दाउदनगर में मिलकर संघ ने उनका स्वागत करते हुए अपनी समस्यायों को रखा ।जिसमे समान काम समान वेतन जल्द लागू किया जाय।,शिक्षा मंत्री के आदेश के वावजूद शिक्षको को दीपावली व छठ पूजा में तीन माह से बकाया वेतन भुगतान नही किया गया,इसलिए प्रत्येक माह में निश्चित अवधि में वेतन भुगतान की प्रकिर्या शुरू किया जाय।डायड में प्रशिक्षण ले सत्र2015-17और 2016-18 सत्र पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं को परीक्षा में अनावश्यक अविलम्भ किया जा रहा है।जिसे अति शीघ्र प्रारम्भ किया जाय।2017 में अध्ययन रत्न ( 1-8)वर्ग तक के बच्चो को अबतक पुस्तक उपलब्धत नही कराया गया है जिससे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में बाधा उत्पन्न हो रही है।प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित शिक्षको के बीच वेतन विसंगतियों को अविलाभ दूर किया जाय।टेट शिक्षको को अन्य राज्य की तरह अपने राज्य मेभी राज्य कर्मी और सहायक शिक्षक धोषित किया जाय। इस कायक्रम में ,उदय कु,मिथलेश कु, नागमणि कु,शशिकांत शर्मा सैकड़ो शिक्षको ने भाग लिया।

एतेहाशिक फैसला आने पर हसपुरा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों में ख़ुशी के लहर दौड़ गई है परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मध्य विद्यालय पीरु में में जश्न मनाया गया जिसमें सैकड़ो शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर और मिठाई खिला कर ख़ुशी का इज़हार किया।श्री कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के ये फैसला ऐतिहासिक है साथ में कोषाध्यक्ष श्यामनंदन शर्मा,संतोष कुमार ,तबस्सुम प्रवीण ,अनीता कुमारी,सुनीता कुमारी,शारदा कुमारी,राजकिशोर कुमार के साथ साथ सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.