
आज आभाविप ओबरा के द्रारा नगर मन्त्री रजनीश कुमार के नेतृत्व में अभाविप कार्यालय में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।ईस बारे में अभाविप जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि आज भारत पूरे विश्व मे विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है यह सब पटेल के योगदान के बदौलत ही हूआ है उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को टूटने नहीं दिया।उनका सपना था कि युवा राष्ट्र निर्माण में आगे आये अतः हमे उनके सपनों को पूरा करने की जरूरत है इस अवसर पर उपस्थित प्रांत कार्यालय मंत्री गोल्डेन शाह ने बताया कि पटेल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता युवाओं को उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है
इस अवसर पर दाऊदनगर नगर मन्त्री आर्य अमर केशरी ओबरा नगर सह मन्त्री सुदीप कुमार नगर प्रमुख अरविंद पाल नगर सह प्रमुख शिवम पंडित रविरंजन सौंडिक ,पंकज कुमार राजा जी अमन कुमार चंदन कुमार रंजन कुमार मुन्ना कुमार अमित कुमार गुड्डू कुमार रणजीत कुमार राजा कुमार इत्यादि उपस्थित थे