सरदार पटेल जी की जयंती पर कुपोषण जागरूकता अभियान एवं बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम किया गया

आज दिन मंगलवार को सरदार पटेल जी की जयंती पर आंगनबाड़ी वार्ड न.17 में भारतीय जनता पार्टी कुपोषण जागरूकता अभियान एवं बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम नगर अध्यक्ष शम्भू कुमार के अध्यक्षता में किया गया।एवं संचालन नगर महामंत्री सुनील पाठक ने किया।और सरदार पटेल की जयंती पर उनकी योगदान को बतलाया गया और वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार बेटी के महत्व को बतलाया गया और कुपोषण दूर भगाने हेतू गर्भवती महिलाओं को फल वितरण किया गया।फलों के महत्व को और शरीर पर होने वाली सकारात्मक बदलाव या जच्चा बच्चा को सेहतमंद बनाने में मदद करती है।गर्भ काल में महिलाओं का कम वजन यानी बच्चा की कम वजन या कुपोषण से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिये खान-पान, सफाई,मच्छरों से होने वाले विमारियों का बचाव मच्छरदानी का उपयोग आदि सकारात्मक बातों पर चर्चा की गई।इसमे उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी,अवकाश प्राप्त शिक्षिका जनक दुलारी देवी,भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्याम पाठक ,राजन चौधरी, शानू पाठक।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.