
आलमगीर अख्तर की रिपोर्ट:-
समान काम समान वेतन को लेकर हाई कोर्ट से शिक्षकों के पक्ष में आये फैसले के बाद नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है जिले के सभी प्रखंडों में खुशी का इजहार शिक्षक साथी एक दूसरे को अबीर लगा और मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे है।जिले में जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी के नेतृत्व में अबीर – गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इस कार्यक्रम में राकेश सानू, कुमारी पुष्पलता शर्मा , टुन्नी कुमारी, प्रमोद कुमार, जितेंद्र मिश्रा, रघुनाथ प्रसाद इत्यादि सैकडों शिक्षक उपस्थित रहे।