एन एच 139 पर 8 वर्षीय बच्ची को ट्रक ने कुचला

राहुल कुमार की रिपोर्ट:

आज दिनांक 29 अक्टूबर को दाऊदनगर प्रखंड के मुस्लिमाबाद में 8 वर्षीय बच्ची उजमा, पिता रब्बानी अंसारी मुस्लिमाबाद निवासी को एनएच 139 पर ट्रक ने कुचल डाला। दुर्घटना होते ही घटना स्थल पर बच्ची की मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग 08:00 बजे की है । उश्रा दुकान से समान लेकर सड़क पार कर रही थी तभी औरंगाबाद की तरफ़ से आ रही ट्रक ( न0: – PB 11BU 6121 ) ने उस बच्ची को कुचल डाला और घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक को भी पकड़ लिया है। ट्रक चालक को सही सलामत एक स्थान पर बैठा कर रखा गया है।

ग्रामीणों ने किया ब्रेकर की माँग: आये दिन यहाँ कुछ न कुछ घटना घटती ही रहती है। इसलिए ग्रामीणों ने कुर्बान बिगहा और मुस्लिमाबाद स्थित 139 पर ब्रेकर की माँग की है। ब्रेकर नही रहने की वजह से हाई स्पीड से गाड़ियाँ पार होती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ घटना होतेरहती है जिससे वहाँ के ग्रामीण ज़्यादातर प्रभावित होते हैं।

ट्रक दुर्घटना के कारण 8 वर्षीय बच्ची उजमा की मौत हुई उसके बाद एनएच 139 को ग्रामिनी ने घंटो जाम रखा। उचित मुवाव्जा के साथ साथ ग्रामीणों ने ब्रेकर की माँग रखी है। प्रशासन ने मुआबजा के साथ ब्रेकर दिलवाने का भी असवासन दिया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.