
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
दाउदनगर पटना रोड में बीएड कॉलेज के नजदीक,का एक्सीडेंट हो गया है।युवक पटना रोड के तरफ से आ रहा था कि एक ट्रक के चपेट में आ गया। इस बात का प्रमाण वहा पर उपस्थित राहगीर,प्रत्यक्ष दर्शी लोग बताया।युवक का नाम मुकेश कुमार है जो वार्ड नम्बर 2 के तकिया निवाशी मकरध्वज चौधरी का पुत्र है।
युवक को कुछ राहगीरों के द्वारा सरकारी अस्पताल में लाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उचित इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर्ड कर दिया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक है। दोनो पैर के हड्डी अनेक जगह पर टूट चुकी है चोट भी काफी है