
मंसूर आलम की रिपोर्ट:-
ग्राम काठबारी में रामबरन पासवान उर्फ बुद्धन पासवान के घर में भीषण आग लग गई जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। माननीय विधायक श्री बिरेन्द्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर अकोढ़ा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप, नगर राजद अध्यक्ष मुन्ना अजीज, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, सुरेश काँस्यकर, महाजन विकास यादव कठबरी ग्राम जाकर एक किट पीड़ित परिवार को दिया और कहा कि हमलोगों को पीड़ितों, निर्धन और असहाय इंसानों की मदद करने में ख़ुशी मिलती है। माननीय विधायक को किसी भी परिवार के दुख या आपदा में होने की खबर मिलने पर वो विचलित जातें हैं और मदद की हर संभव कोशिश करते हैं।