
दाउदनगर गया रोड स्थित डॉ पि सी के आवास पर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह जहानाबाद के विधायक पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया
मौके पर मृत आत्मा की शांति के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. वहीं दिवंगत नेता के राजनीतिक कार्यकाल को याद करते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऱाजद का एक अनुभवी नेता एवं दल का सच्चा सिपाही बताया. मौके पर राजद के ओबरा विधायक वीरेंद्र सिन्हा,नगर अध्यक्ष मुन्ना अज़ीज़,मुखिया कुणाल प्रताप,छात्र नेता सुमित यादव, प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों पर प्रकाश डाला ।

विधायक ने कहा कि वे राजद के अभिभावक थे। संगठन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन से राजद कार्यकर्ता मर्माहत हैं।उनके निधन से प्रदेश के राजनीती में जो खालीपन हुआ है उसका भरपाई नही हो सकती है।वे सभी के मार्ग दर्शक थे।
मुंद्रिका बाबू जैसे नेता अब हमारे बीच नहीं हैं.उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब हम उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलें. कुणाल प्रताप एवं सुमित यादव ने कहा कि वे उसूल की राजनीति करते थे। सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया।मौके पर राजद पूर्व मुखिया रामदेव सिंह,राजकिशोर,जफरुलहुसेन, सफ़दर हयात,अनवर फहीम,राज़ बहादुर,विजय कुमार,रामप्रवेश,संजय सिंह,कारु यादव,अखलेश सिंह,विकाश कुमार आदि उपस्थित थे।