जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण का किया गया आयोजन

आज 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पूर्व वार्ड पार्षद रविन्द्र प्रसाद गुप्ता के सौजन्य से उनके आवास कसेरा टोली में 101 जरूरत मंदो के बीच कम्बल बितरण का आयोजन किया गया। जिनके मुख्य अतिथि भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव और समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा और दाउदनगर के पूर्व नगर अध्यछ यमुना प्रसाद स्वर्णकार थे।डॉ चंद्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के सभी लोगो को करना चाहिए औऱ उन्होंने बोला की ऐसे आयोजन में हमसे जहा तक मदद हो सके मैं हमेशा तैयार हूं।रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि ये आयोजन 2010 से करते आ रहा हु औऱ ये 8 वा साल है मैं डॉ चंद्रा से ही सीखकर सामाजिक सेवा में आगे आया और मैने ये प्रयण किया है कि जब तक मैं जीवित रहूंगा तब तक जरूरत मंद लोगो की मदद करूँगा औऱ कम्बल बितरण करूँगा। मंच संचालन ब्रजेश भगत ने किया। और मंच सहयोगी चिंटू मिश्रा ,आलोक टंडन ,रौशन सिन्हा, मनीष यादव ,सनोज यादव,रवि मिश्र,संजय कांस्यकर, जयराम कांस्यकर, धीरज गुप्ता,प्रिंस,मनीष,दीपक उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.