
हसपुरा ब्लॉक के अमझर शरीफ में सैयदना वर्क शॉप का आज उदघाटन गोह विधान सभा के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार सिंह पुरहरा पंचयात के मुखिया छोटू कुमार अमझर शरीफ के मुखिया प्रतिनिधि मो इबरार ने रिबन काट कर सयुक्त रूप से किया । डॉ कुमार ने कहा कि बिहार में उधोग लगने से युवा पीढ़ी की पलायन रुकेगी । इस तरह के उधोग को लोगो को लगाना चाहिए । आज के दौर में बैंक भी लोन इस तरह के उधोगो पर आसानी से देती है। इस वर्क शॉप में लोहे से निर्मित विभिन्न प्रकार छोटे बड़े महारजा गेट के डिज़ाइन के निकाले जाते हैं । इस तरह के उधोग जिला में पहला उधोग है। इस उधोग के प्रो पप्पू अहमद उर्फ अनवर जी ने बताया कि इस तरह के वर्क शॉप को लगाने में लगभाग 20 लाख का खर्च आता है। इस मौके पर पिरु के पीर साहब मो जहिरुल कादरी, अमझर सरीफ के पीर हसनेन कादरी, अमन कंप्यूटर प्रेस के प्रो मो. अमन, मुन्ना खान आदि लोग उपस्थित हुए।