विभिन्न जगह छठ व्रतियों के बीच फल का हुआ वितरण

आस्था का महान पर्व छठ का आज तीसरा दिन अस्ता चल गामी सूर्य के आरधना ओर अर्घ्य से समाप्त हो गया।इस बीच अलग अलग जगह पर परवैतिन के पूजन के लिए आवश्यक सामग्री की अलग अलग समिति के सदस्य या ऐकिक रूप से वितरण किया गया।


पुराण शहर के वॉर्ड नम्बर 5 स्थित महात्मा फुले नगर में भास्कर सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा हरेक परवैतिन को फल वितरण किया गया।जिस कार्यक्रम में निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार,बिट्टू सैनी,सुजीत कुमार,रामेश्वर,चुन्नू कुमार,नहक कुमार मुख्य रुप से उस्थित हुए।
विदित हो कि कल उषा काल मे चलगामी सूर्य के अर्घ्य के बाद छठ का परायण(पारन)किया जायेगा।

दाऊदनगर के निवर्तमान उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र सिंह नगर परिषद व और प्रधान सहायक सुनील तिवारी इग्ज़ेक्युटिव असिस्टेंट कुमार मन्नी के द्वारा फल वितरण और नगर परिषद के द्वारा छठ व्रतियों के लिए कपड़े बदलने के लिए पंडाल रूम और लाइट का व्यवस्था कराया।

आज सोन नदी में पुल बना रही कंपनी एच् सी सी के द्वारा पुरे रास्ते से लेकर घाट तक फुल लाइटिंग,आरो पानी ऎवम् बच्चों के बिच टॉफी वितरण किया गया कंपनी के एडमिन सुपरवाईजर श्री जंग बहादुर ने कहा की ये सारा ववस्था कंपनी के प्रोजेक्ट मेनेजर एम श्री निवासन राव जी के आदेश पर किया गया जिसमे कंपनी के सारे वर्कर दिलो जान से छठ वारितियो की सेवा में लगे हुए है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.