
शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:-
आस्था और सूर्योपासना का महान पर्व छठ को लेकर दाउदनगर में युवा राजद के सौजन्य से लोक आस्था का महान पर्व छठ के सुभ अवसर पर भखरुआँ मोड़ पर छठ का प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार, नगर अध्यछ मुन्ना अजीज, संजीत यादव, युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार, जितेंद्र, अरशद, सुजीत, दीपक बिट्टू मुख्य रूप से उपस्थित थे।