
शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:-
लोक आस्था का पर्व छठ के मौके पर दाऊदनगर मुख्य बाजार से मौलाबाग सूर्यमंदिर तक शानदार लाईट से डेकोरेट किया गया है। रंग-बिरंगे झिलमिल लाईट से पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रात्री के मौके पर इस तरह के शानदार सजावट लोगों को आकर्षित कर रहा है। इस सजावट के उपरांत शहर में चार चकिया वाहन का प्रवेश वर्जित किया गया है ताकि आम लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुयों को किसी तरह की कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। साफ़-सफ़ाई के साथ-साथ सजावट के कामों में नवजवान युवकों की अहम भूमिका रही।
