
मो.शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:-
आस्था का महान पर्व छठ पूजा को लेकर दाउदनगर शहर के सभी इलाकों में श्रद्धालुओं की चहल-पहल उमड़ पड़ी है। सभी गली-चौराहों पर साफ़-सफाई का ख़ास ख्याल रखा गया है। इस महान पर्व के उपलक्ष्य में सफ़ाई का जितना ख्याल नगर परिषद के द्वारा रखा गया है उससे कहीं ज्यादा आम-लोग साफ़-सफ़ाई के लिए सड़कों पर सक्रिय दिखें। इस तरह के व्यवस्था से छठ व्रतियों को सूर्यनमस्कार करने में कोई परेशानी नहीं होगी तथा नंगे पांव चलने में भी किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।
विदित हो की आज छठ पर्व के उपरांत डूबते सूर्य को पहली अर्ध्य दिया जा रहा है, कल सुबह उगते सूर्य को दूसरी अर्ध्य के साथ छठ पर्व संपन्न हो जायेगा।