
राशिद ईमाम की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के सभी सड़क चौक-चौराहा, नली-गली तथा घाट पर आगामी छठ पूजा को लेकर नगर परिषद के कर्मियों के तरफ से सफाई अभियान बहुत तेजी से चलाया जा रहा है। बिहार वासियों के बीच ये पर्व हिन्दू धर्मो का सबसे पवित्र पर्व माना जाता है। इसलिए आम नगर वासियो से निवेदन है कि सड़क, गली या घाटो पर गन्दगी न करते हुए साफ-सफाई पे हमेशा ध्यान दे इस तरह के निरंतर प्रयास से आम नागरिक भी कई बीमारी से निजात पा सकते है। नगर परिषद को चाहिए कि आम लोगो को भी सफाई अभियान पर ज़ोर दे ताकि लोग जागरूक हो और जो नगर परिषद द्वारा जो लगाए गए डस्टबिन का इस्तेमाल करे और इधर उधर गन्दगी ना फैलाए। और मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थलों पर खास कर गन्दगी ना फैलाए। छठ पूजा को देखते हुए नगरवासी अपने मोहल्ले से जाने वाले रास्तो की भी साफ सफाई का ख़याल रखें ताकि आने-जाने वाले लोगो को परेशानी न हो सके।