
आज दिनांक 25 अक्टूबर को श्री कृष्णयुवा क्लब की ओर से अकबरपुर में छठ पूजा को लेकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। रोड से लेकर गली तक जा जा कर कर सफाई किया गया।साथ ही लोगों से सफाई रखने की अपील भी की गई। खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। लेकिन कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से शौचालय निर्माण में धीमी प्रकिया की वजह से खुले में शौच को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। सरकार अबतक बने शौचालय का पैसा नही दे पाई है जिससे आगे ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण कार्य बंद कर दिया है। इस कार्यक्रम को राजद के प्रदेश महासचिव अरविंद यादव, दाउदनगर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, मोती लाल सिंह, बृजेश कुमार, उमेश यादव, जितेंद्र यादव, सुधीर कुमार, रामशंकर कुमार, रमेश कुमार आदि ग्रामीणों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।