
दाउदनगर शहर के कुच्चा गली मुह्ल्ले से एक मोबाईल समेत नगदी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनव कुमार के घर से मंगलवार की रात चोर ने उनके शर्ट में रखे 25000 नगदी एवं समसंग के एक मोबाईल ले कर चपन्त हो गया। सुबह उठने पर उठने पर देखा की उनका शर्ट अपने स्थान पर नही है व् उनका मोबाईल भी गायब है। इधर उधर देखने पर उनका शर्ट कमरे के बाहर मिला।वही पर एक माइक्रोमैक्स बिना सिम का पड़ा मिला सायद उक्त चोर का हो जिसे उन्होंने थाने में जमा कर दिया है।उन्होंने ने एक लिखित आवेदन भी दिया है।
शहर में चोरी की घटना बढ़ गई है कुछ दिन पहले भी भखरूआं मोड़ पर एक किराना दुकान से भी चोरी का मामला सामने आया था।