
पाथ के प्रखंड मोनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हसपुरा में आयोजित आशा बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य,स्वच्छता व मच्छरजनित ए.इ.एस.बिमारियों मलेरिया, डेंगु, मस्तिष्क ज्वर (दिमागी बुखार), जीका वायरस व रोटा वायरस से होने वाले बीमारियों के बारे में जागरुक किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सदा स्वस्थ्य रहें तथा स्वच्छता व नियमित टीकाकरण के प्रति जागरुक रहेंगे तो दर्जनों लाईलाज, जानलेवा व धातक बिमारियों से आप कोसो दूर रह पाएँगे।
बैठक में श्री सिन्हा ने बताया कि हमलोग स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरुकता के अभाव में जहाँ- तहाँ गंदगी व खुले में शौच कर देते है। जिस कारण मच्छर, मक्खी, वैक्टीरिया व वायरस का जन्म होता है जो हमें व हमारे बच्चों की जिन्दगी को तबाह करते हैं। सारी मच्छरजनित बिमारियाँ मादा मच्छर के काटने से होती है। परन्तु सबसे लाईलाज व जानलेवा मस्तिष्क ज्वर (दिमागी बुखार) मादा क्यूलेक्स मच्छर काटने से होता है। इन तरह के बिमारियों से बचने के लिए लोंगों को समय- समय पर अपने-अपने घरों व आसपास के जगहों की साफ-सफाई करनी चाहिये और लोंगों को नित्य अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करना चाहिए। बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंघक राजेशु कुमार एवं फेमिली प्लानिंग के संतोष कुमार सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।