
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका सिंह यादव का आज पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे करीब 72 वर्ष के थे। जहानाबाद के लेलिन के नाम से मशहूर जहानाबाद के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री बिहार सरकार मुंद्रिका सिंह यादव के निधन से बिहार ने समाजवादी विचारधारा के एक मजबुत स्तंभ को खो दिया है.उपरोक्त बातें देवकुंड समाजिक विकास व शोध संस्थान के संस्थापक गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम ने श्री यादव के निधन पर श्रधांजली व्यक्त करते हुये कहा.श्री यादव के निधन के खबर मिलते ही
संस्था के देवदत्तपुर शखा मे शोक सभा का आयोजन कर श्रधांजली दिया गया.श्रधांजली देनेवालें मे मुख्यरूप से सतीशचंद्र सिंह,सेवानिवृत शिक्षक देवेन्द्र यादव, रंजित कुमार, मोजामिल अंसारी, शशिभूषण कश्यप,छोटेलाल यादव, करीम अंसारी, शबा परवीन,यासमिन फरहत,लवकुश कुमार, अंबर शबा,विवेक कुमार अादि मौजूद थे.
छात्र राजद नेता नवलेश यादव ने कहा कि वे समाजवादी राजनीति में महत्वपूर्ण स्तंभ थे। उनके निधन से बिहार की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं 2 मिनट के मौन और श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।श्रद्धांजलि देने वाले में राजद नेता मुन्ना अजीज ,अरुण कुमार यादव,सफदर हयात मौजूद थे।