नगर में सफ़ाई अपने चरम पर, सोन तरफ़ सूर्य मंदिर का इलाक़ा पूरी तरह साफ़ नहीं

पिंटू आर्य की रिपोर्ट:

आस्था का महान पर्व छठ आज नहाय खाय से आरम्भ हो गया। चारो तरफ छठ को लेकर तरह तरह की तैयारियाँ शुरू हो गई है। छठ घाट जाने वाले रास्तो की साफ सफाई की जाने लगी है। छठ घाट के रास्तों को सजाया जाने लगा है। रोड के दोनों तरफ झंडा लगने लगा लेकिन एक स्थान ऐसा भी जहा के लिए न तो पब्लिक की नजर गई और नही प्रसासन को ओर न ही नगर पंचायत को। वो है सोन तटीय काली स्थान का सूर्य मंदिर छठ घाट। एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रहने के बावजूद वहाँ साफ़ सफ़ाई नहीं हो पाई है। विदित हो कि इस स्थान पर ही कुछ दूर हट कर श्मसान घाट का उपयोग होता है जिस कारण वहाँ गंदगी फैली हुई है। और साथ ही साथ लोग जानवर को भी धोने का काम करते है।

इस स्थान को जितना जल्दी हो सफाई करवाना चहिये इसके लिए या तो आम जन या जनप्रतिन्धी या प्रशासन,या अन्य किन्ही को आगे आना चाहिए। नगर पंचायत में कार्यरत श्री फिरोज से बात करने पर पता चला कि आज घाट की रास्तों को और उससे सम्बंधित इलाक़े का सफाई कर लिया गया है। लेकिन कल सबसे पहली प्राथमिकता है हमारी की H.C.C. ओर सोन तटीय काली स्थान सूर्यमन्दिर घट की सफाई रहेगी। फिर वॉर्ड 5 के कुछ इलाक़ों की सफाई करनी है। वार्ड 5 के निवर्तमान वार्ड पार्षद श्री बसन्त कुमार ने कहा कि घाट की सफाई हरेक साल समय से पूर्व ही हो जाता था लेकिन इस बार नगर परिषद की ओर से देरी हो रही है। लेकिन घाट की सफाई होनी चाहिए।

नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी ने कहा कि इस बार नगर परिषद के ओर से सोन तटीय स्थित सूर्यमन्दिर के पास 50 कुर्सी, टेबल, पानी, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, कुछ तैराक की तैनाती के अलावे शाम में मच्छर भागने वाले होर्डिंग मसीन के द्वारा केमिकल्स का छिड़काव करया जाएगा। और कल सबसे पहले दोनों घाट की सफाई कर्मियों द्वारा करा लिया जाएगा। उधर सोन नदी पर निर्मित H.C.C के उस घाट का जिम्मा खुद H.C.C ने उठाया है जिसमे लाइट की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, स्वच्छ जल की व्यवस्था, तथा साफ सफाई करने का निर्णय कम्पनी के P.M एम श्री निवासन ने लिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.