
नवयुवक संघ उमरचक द्वारा दाउदनगर महाविद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी पैक्स अध्यक्ष चुनु यादव कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह श्रीकांत यादव ने किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता श्री रामसीस सिंह यादव ने की मुख्य अतिथि के रुप में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा सद्भाव वह प्रेम का बढ़ावा मिलता है मैं सभी नवयुवक संघ को शुभकामना देता हूं यह दिन इसी तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम को दाउदनगर को हमेशा करते रहने के लिए प्रयास करते रहे उन्होंने कहा समाज में जो बुराइयां हैं उसे सभी को मिलकर एकजुट होकर समाज से बुराइयों को समाप्त करने की आवश्यकता है आज देश में स्वच्छता अभियान जन आंदोलन के रूप ले लिया है इसको हम सभी मिलकर स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए आज इस आयोजन में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए उन्होंने कहा राजनीतिक साफ-सुथरी करनी चाहिए राजनीति समाज हित देश हित राष्ट्रहित में करने की आवश्यकता है जिस तरह से भगवान राम ने देशहित और राष्ट्रहित में राजनीतिक किया देवताओं को उधार के लिए रावण जैसे प्रताप और विद्वान अत्याचारी को मार के देवताओं को स्वतंत्र कराया उसी तरह हम सभी राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भगवान राम से सीख लेना चाहिए कि मैं राजनीति में समाज हित राज्य हित और देश हित में काम करेंगे मैं कभी भी परिवारवाद जातिवाद व्यक्तिवाद नहीं करेंगे आज भी इस आयोजन के माध्यम से हम सभी संकल्प लेते हैं श्री तिवारी ने बताया कि दाउदनगर के धरती पर मैं पढ़ा पढ़ा जो नवयुवक संघ ने इस तरह का आयोजन किया है इसके लिए मैं तमाम सभी नौजवान साथियों को धंयवाद देता हूं और मैं यह वादा करता हूं कि हमसे जितना भी बन सकेगा हम इस आयोजन के लिए हमेशा आपके साथ खरे उतरने का काम करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी उपस्थित जनसमूह से हाथ उठा कर के आओ यह संकल्प दिलाने का काम किया कि मैं यह संस्कृति कार्यक्रम को सुचारु ढंग से यह संकल्प लेते हैं कि मैं रात भर कोई किसी से विवाद नहीं करेंगे बाहर से जो आएंगे उनको शसमान बैठा करके और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आनंद लेने के लिए प्रेरित करेंगे इस समारोह में संघ के अध्यक्ष डी पी यादव सोनु यादव सोनु तिवारी दीपक कुमार रौशन गोलु सचिन विकाश मोनू टूटू गोरेलाल इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों लोग उपस्थित थे