एक बार फिर बने राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अज़ीज़

सोमवार को दाउदनगर सिचाईं विभाग परिसदन में नगर अध्यक्ष राजद के सांगठनिक चुनाव हेतु

राष्ट्रिय जनता दल नगर इकाई की बैठक संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता नगर निर्वाची पदाधिकारी औरंगजेब आलम ने किया ।सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुबोष यादव भी उपस्थित थे ।
पूर्व वार्ड पार्षद कृष्णा यादव ने

नगर अध्यक्ष हेतु मुन्ना अज़ीज़ का नाम का प्रस्ताव पारित किया जिसका समर्थन सभी क्रियाशील प्रतिनिधि सदस्यों ने किया। इस तरह सातवीं बार निविरोध नगर अध्यक्ष के पद पर मुन्ना अज़ीज़ निर्वाचित हुए। मुन्ना अज़ीज़ ने कहा कि मैं अपने जिम्मेवारी को बखूबी निर्वहन करूँगा।

इस मौके पर मुखिया कुणाल प्रताप जफरुलहसन अंसारी,लाल बहादुर प्रजापति,उदय चौधरी,ललन यादव,रामजीत प्रजापति,सुहैल अंसारी,जहाँगीर कुरैशी,किशोरी तांती,नरेश तांती, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

One comment on “एक बार फिर बने राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अज़ीज़
  1. Ain Qaiyum says:

    Our. Heartiest . congratulations to All the. Winners . Munna Hardil. Aziz

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.