
बारुण(औरंगाबाद) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को पुनपुन नदी के तट पर महादेव स्थल बर्डी काला घाट पर नगर सह मंत्री शिवकान्त कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर अभाविप के सदस्यों ने घाट पर फैली गंदगी और खरपतवार को साफ कर घाट को अर्ध्य अर्पित करने लायक बनाया। निर्मल कुमार ने बतया की लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर यहाँ पर सफाई अभियान चलाया गया इसके साथ ही सफाई अभियान के माध्यम से लोगों के बिच साफ़ सफाई को लेकर लोगों को संदेश देना भी संगठन का उदेश्य है। शशिकान्त कुमार ने बताया की विद्यार्थी परिषद सफाई,शिक्षा, खेलकूद, समेत अन्य दिशा में काम करता है ।छठ पर्व को लेकर विभिन्न घाटो की सफाई की जा रही है। अभाविप छात्र नेता संजीत कुमार मेहता ने कहा की यह पर्व हिन्दुओ का महापर्व है इस पर्व में साफ सफाई का विशेष महत्व होता है हमारा भी कर्तब्य बनता है की समाजिक कार्यो में आगें बढ़ चढ़कर युवा छात्र अपनी भागीदारी निभाएं।छठ पर्व के दिन अभाविप बारुण के दर्जनों कार्यकर्ता विभिन्न घाटो पर देख रेख एवं सेवा भाव से काम करेंगे।
पीठनुआ गांव से लेकर महादेव स्थान घाट तक सफाई अभियान चलाया गया सफाई अभियान के दौरान उपस्थित राजू कुमार,रोहित कुमार,बिनोद सिंह ,सुनील सिंह, प्रवेश मेहता, उमा कुमार ,भूषण ,मंटू छोटू मुन्ना आर्दीप, सोनू , राकेश,हरिवंश सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।