आज दिनांक – 23 : 10 : 17 को प्रखण्ड लोक शिक्षा समिति, दाउदनगर के कार्यालय पर डा संजय कुमार सिंह – प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक के अध्यक्षता मे टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वयंसेवको एवं प्रेरको की बैठक संपन्न हुई । बैठक में पूर्व के भांति इस वर्ष भी छठ पर्व के पहले यानी कल छठ घाटो की सफाई का निर्णय लिया गया । विदित हो कि प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के पूर्व प्रखण्ड मे स्थित सभी घाटो की सफाई होती रही है । बैठक किशोरी चौधरी, ओमप्रकाश,सतीश चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, विनोद रिखियासन, रजनीश कुमार, सुनील कुमार, भाष्कर कुमार, रविंद्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, राजेंद्र चौधरी, संगीता कुमारी, गीता, सीता, पिंकी, आफशां खातुन, गुलिस्तानाज, शमीमा, नुसरत, सहित अन्य लोगो ने भाग लिया ।