
दाउदनगर लक्ष्मी पूजा के अवसर पर शहर के वार्ड संख्या 4 ब्राह्मण टोली स्थित मिश्रा क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शोभायात्रा निकाला। धोती कुर्ता पहने हुए और गमछा लिए हुए इस क्लब के सदस्य भक्ति गीतों के साथ शोभायात्रा निकालते हुए नहर स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंचे और प्रतिमा का विसर्जन किया। इसमें शामिल विश्वजीत आनंद, राहुल मिश्रा ,प्रकाश चंद्र मिश्रा, श्रीराम ज्योति, शुभम मिश्रा, चिंटू मिश्रा ,अमितेश रंजन, गुलशन मिश्रा, नवनीत आनंद, प्रमोद मिश्रा आदि ने कहा कि इसके माध्यम से अपनी संस्कृति को पुनर्जीवित करने का संदेश दिया गया है। इसकी प्रेरणा अपनी संस्कृति से ली गई है। अधिकांश कमिटी शनिवार की रात ही विषर्जन कर दिया था।