
आज ओबरा प्रखण्ड से कारा में आभाविप ओबरा की इकाई बभनडीहा मोहल्ला के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर सह मन्त्री मो साकिब के नेतृत्व में किया गया जिसमे शैक्षणिक सुधार के लिये आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया इस बारे में s f d जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि ओबरा प्रखण्ड में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था लचर हो गयी है आभाविप ओबरा के द्रारा पिछले महीने से ही भिन्न भिन्न स्कूलों में भर्मन किया गया था जिसमें शिक्षा व्यवस्था काफी लचर पाई गई कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी भवन की कमी छात्रवृत्ति में घोटाला किताबें की कमी छात्रों का आर्थिक शोषण आम है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा अतः लचर शिक्षा व्यवस्था के विरुद्ध में आभाविप ओबरा दिसम्बर में एक माह आंदोलन करेगी जिसमे ब्लॉक का घेराव किया जायेगा ताकि सरकारी तंत्र सक्रिय हो नगर सह मंत्री मो साकिब ने बताया कि छात्रों में लचर शिक्षा के प्रति आक्रोश है जिसे सरकार तक पहुचाने की जरूरत है इस अवसर पर नगर प्रमुख अरविंद पाल विकास कुमार ,रविरंजन सौंडिक मो सम्मिम इत्यादि उपस्थित थे