
रविवार को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा प्रायोजित डार्क-दाउदनगर आपदा राहत कोष के अंतर्गत संचालित चायसेवा से समाजसेवा का आयोजन टीम डार्क के संरक्षक अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चावल बाजार, दाउदनगर में किया गया। जिसमें फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता राव रणविजय सिंह एवं फ़िल्म निर्माता संजय गुप्ता भी शामिल हुये। आयोजकों का हौसला बढ़ाते हुए फिल्म अभिनेता ने कहा कि यह आयोजन काफी सराहनीय है,इसकी जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है ।इस राहत कोष से अर्जित राशि गरीब जरूरतमन्द को काफी लाभ पहुंचाएगा।
संजय गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा के लिये चाय बेचना अच्छी पहल है।दोनों ने इस राहत कोष में एक हज़ार की राशि भी दान की।इस अवसर पर निवर्तमान वार्ड पार्षद बसन्त कुमार,लक्ष्य कोचिंग के प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार,गुलाम रहबर,संजय तेजस्वी,विकाश कुमार ओपी एवं ओपी गुप्ता,सुनील कुमार,सनोज यादव एवं आदि उपस्थित रहें। टीम डार्क के संतोष अमन एवं मीडिया प्रभारी नीतीश मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजकों ने जनता के मिल रहे आशीर्वाद को अपने लिए अक्षय ऊर्जा का स्रोत बताया।