
दाउदनगर प्रखंड के बेलवां पंचायत स्थित उचकुंधी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन बेलवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद साव, तथा युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव,करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया।धर्मेंद्र ने कहा कि एकजुटता से ही विकास संभव है।जब हम सभी एकजुट रहेगें तो गांव की समस्याओं के समाधान हेतु सामूहिक पहल करेगे और तभी विकास होगा। विनोद साव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारा कायम होता है।युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा दिल को सुकून देता है। युवाओं को चाहिए कि गरीबों के बीच जाकर निस्वार्थ भाव से उनकी सेवा करें। इस मौके पर बेलवा पैक्स अध्यक्ष बिरजानंद दुबे ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह युवा राजद नेता रविंद्र यादव, मुन्ना यादव, संजीत यादव, सुजीत यादव ,सोनू शर्मा ,जितेंद्र यादव, नवयुवक बाल क्लब उच्चकुन्धा कमेटी के सदस्य राहुल कुमार, जितेंद्र दीपक, विराट ,रमाकांत ,रोहित, रमेश, लक्ष्मण, मुकेश ,सुजीत तथा कार्यक्रम करा रहे गायत्री परिवार के गौतम मिश्रा आदि उपस्थित थे।